झुंझुनू, सितम्बर 25 -- राजस्थान में राज्य के पिछड़े जिलों के बीच झुंझुनू जिले ने 74.02 प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र समय पर जारी करके राज्य में मिसाल पेश करके अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।
जिले के तीन बड़े अस्पतालों ने विशेष उपलब्धि हासिल की है। इनमें राजकीय जिला अस्पताल नवलगढ़ (647 जन्म में से 556 प्रमाण पत्र तुरंत जारी), उप जिला अस्पताल चिड़ावा (446 जन्म में से 358 प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए), और राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनू (1861 जन्म में से 1491 प्रमाण पत्र समय पर जारी) शामिल हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को बताया कि झुंझुनू जिले ने इस मामले में बेहतरीन कार्य किया है और राज्य में अव्वल रहा है। उन्होंने जोर दिया कि नये आदेशों के बाद अब जिले के सभी अस्पतालों में यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि किसी भी शिशु को जन्म प्रमाण पत्र दिए बिना अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित