भिंड , अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश के भिंड शहर में जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक मासूम नवजात बच्ची को कपड़ों में लपेटकर खाली प्लॉट में फेंकने का मामला सामने आया है।
कल देर शाम के इस मामले में जब आसपास के लोगों ने रोने की आवाज सुनी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। बच्ची को देखकर सभी हैरान रह गए। किसी ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची की जांच की।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के जन्म को कुछ ही घंटे हुए थे। उसे ठंड व भूख के कारण हल्का बुखार है। फिलहाल उसे एसएनसीयू (शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कर निगरानी में रखा गया है।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि यह मामला बेटी के जन्म के बाद त्याग का प्रतीत होता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को यहां कौन फेंक कर गया। हाजी नगर के स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित