प्रयागराज , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र में नए साल के पहले दिन गुरुवार को इरादतगंज ओवरब्रिज पर एक अज्ञात बस की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौत हो गई। यह घटना युवक के जन्मदिन के दिन ही हुई, जिससे परिवार में मातम छा गया। युवक इरादतगंज ओवरब्रिज के पास किसी काम से गया था। लौटते समय एक अज्ञात बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घूरपुर थाना क्षेत्र के बगबना निवासी दिनेश कुमार प्रजापति के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दिनेश अपने जन्मदिन के लिए कुछ सामान खरीदने गया था और घर वापस नहीं लौटा।घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित