पटना , जनवरी 04 -- बिहार की राजनीति में कभी कद्दावर नेता रहे प्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के 90वें जन्मदिन पर उनके पुराने मित्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने से आयोजन खास बन गया।

राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर आयोजित जन्मदिन समरोह में श्री चौधरी और श्री कुमार की मुलाकात कोई आम बात नही थी । दोनों नेता 1994 में जार्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में बनी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे । बिहार में समता पार्टी, जनता दल से टूट कर जुड़े उन नेताओं से बनी थी जो तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के राजनीतिक तरीकों से सहमत नही थे । उस जमाने में लालू के एमवाई( मुस्लिम-यादव) समीकरण की काट में कोयरी-कुर्मी समीकरण बना था, जिसमे कुर्मी समुदाय के प्रतिनिधि नीतीश कुमार और कोयरी समुदाय के नेता शकुनी चौधरी थे । वर्ष 2005 में जब नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने तो इस लव(कुर्मी) और कुश( कुशवाहा) समुदाय के मतों का महत्वपूर्ण योगदान था। आज श्री चौधरी के जन्मदिन के बहाने जब दोनों नेता मिले तो लोगों ने कहा कि लव-कुश की जोड़ी एक साथ बैठी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित