वाराणसी , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने गुरुवार को यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में शहर में चल रहे सफाई कार्य, पेयजल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था तथा नगर निगम की विभिन्न शहरी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वाराणसी विश्व की प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी है, इसलिए यहाँ की व्यवस्थाएँ आदर्श एवं अनुकरणीय होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मंत्री ने सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता उच्चतम मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। सड़क किनारे कचरा संग्रहण, डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, नालियों की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण तथा कूड़ा घरों की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को लीकेज सुधार, पाइपलाइन मरम्मत तथा ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल निकासी व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी नालों की पूर्ण सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत, जाम लाइनों की पहचान तथा जलभराव संभावित क्षेत्रों में स्थायी समाधान के लिए तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए और यदि कहीं शिकायत आए तो तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित