विदिशा , दिसंबर 29 -- केंद्रीय किसान कल्याण तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनके जीवन के दो आदर्श हैं- प्रेम और जनता की सेवा। जनता की सेवा ही उनके लिए भगवान की पूजा है और विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

श्री चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के विदिशा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि विदिशा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12629/12630, 16031/16032 तथा 18235/18236 का हाल्ट शुरू किया गया है। यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्रदेश में दूसरा स्टापेज विदिशा में दिया गया है, जिससे नागरिकों को आवागमन, पढ़ाई, रोजगार, व्यापार और उद्योग में सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास के लिए कनेक्टिविटी अत्यंत आवश्यक है, इसलिए विदिशा को सड़क और रेल के माध्यम से जोड़ने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विदिशा, बासौदा और गुलाबगंज के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने जिले में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि किसानों और नागरिकों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 11 बांध बनाए गए हैं, सड़कों का जाल बिछाया गया है और विदिशा से भोपाल तक सड़क निर्माण के कायाकल्प की योजना स्वीकृत है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत विदिशा में आधुनिक अस्पताल का निर्माण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित