नयी दिल्ली , अक्तूबर 31 -- दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के ज़ोनल रेवेन्यू ऑफिस (जेडआरओ) के सेक्टर-6 रोहिणी स्थित पुराने कार्यालय को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया।

श्री गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के ज़ोनल रेवेन्यू ऑफिस को रोहिणी से लगभग 20 किलोमीटर दूर नरेला स्थानांतरित किए जाने से क्षेत्र के लोगों को हो रही असुविधा पर संज्ञान लिया है। रोहिणी क्षेत्र के नागरिकों ने श्री गुप्ता से भेंट कर इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराई और अनुरोध किया कि उक्त कार्यालय को पुनः उसके पुराने स्थान, सेक्टर-6, रोहिणी में पुनः स्थापित किया जाए।

अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने दिनांक दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि सेक्टर-6, रोहिणी स्थित पुराने कार्यालय को तत्काल बहाल किया जाए। उन्होंने उल्लेख किया कि यह कार्यालय पिछले चार दशकों से अधिक समय से क्षेत्र की जनता को कुशलतापूर्वक सेवाएं प्रदान कर रहा था और इसके नरेला स्थानांतरण से हजारों नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा इस बात की ओर संकेत करता है कि शासन की प्रत्येक नीति और निर्णय में नागरिकों की सुविधा केंद्र में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दक्षता तभी सार्थक है जब वह जनता की पहुँच और सुविधा के अनुरूप हो, विशेषकर उन विभागों के लिए जो आवश्यक नागरिक सेवाएं प्रदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित