राजनीति सरफराज जनसुराजपटना, अक्तूबर 16 -- पूर्व सांसद और अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे सरफराज आलम गुरुवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए।

पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने शेखपुरा हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

इस अवसर पर श्री किशोर ने कहा कि सरफराज आलम के परिवार का सीमांचल की राजनीति में बहुत योगदान रहा है और उम्मीद है कि उनके जन सुराज में आने से पार्टी का दायरा सीमांचल में बढेगा।

जनसुराज में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद श्री आलम ने कहा कि "श्री किशोर ने बिहार को बदलने का बीड़ा उठाया है और उनके अभियान से जुड़ कर अपने समर्थकों के साथ हम उसे आगे बढ़ाएंगे।" उन्होंने कहा कि हमारी ख्वाहिश है कि जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर जीत दर्ज करे।

उल्लेखनीय है कि श्री आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सीमांचल की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक रहे स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं। श्री आलम वर्ष 1996 में पहली बार राजद के टिकट पर जोकीहाट से उपचुनाव जीतकर विधायक और बिहार सरकार में मंत्री बने थे। इसके बाद वर्ष 2000, 2010 और 2015 में भी विधायक रहे। श्री आलम अपने सांसद पिता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद वर्ष 2018 में हुए संसदीय उपचुनाव जीत कर सांसद बने। उनके भाई शाहनवाज आलम फिलहाल जोकीहाट विधानसभा से राजद के विधायक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित