पटना, नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव परिणामो के रुझान आने के बाद जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान उनकी पार्टी को जनसमर्थन तो बहुत मिला, लेकिन उसे मतों की शक्ल में परिवर्तित करने में सफलता नही मिली।
श्री भारती ने कहा कि इस बार पलायन तथा रोजगार जैसे मुद्दे को उठा कर उनकी पार्टी जनसुराज ने चुनाव की दिशा तय कर दी थी और बाद में सभी पार्टियां अपने प्रचार अभियान में इसी मुद्दे के पीछे भागती रही। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सभाओं में आई भीड़ बता रही थी कि लोगों को पलायन और रोजगार जैसे मुद्दों में रुचि तो बहुत है, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें ये समझने में सफलता नही मिली कि वह विकल्प जनसुराज ही है।
श्री भारती ने कहा कि नतीजे उम्मीदों के हिसाब से नही हैं, लेकिन उनकी पार्टी जनता की प्राथमिकता बदलने में सफल रही है और अब जो भी सरकार सत्ता में आएगी उसे पलायन, शिक्षा और रोजगार पर जनता जो जवाब देना होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित