बैतूल , दिसंबर 2 -- मध्यप्रदेश के बैतूल कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दिए। जनसुनवाई में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, अतिक्रमण तथा बिजली संबंधी समस्याएँ प्रमुख रहीं। कलेक्टर ने प्रत्येक प्रकरण पर तत्काल निर्देश जारी करते हुए लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया।
भैंसदेही के ग्राम रातामाटी के ग्रामीणों ने लगभग 13 हेक्टेयर भूमि पर पटवारी द्वारा गलत नाम दर्ज किए जाने की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम भैंसदेही को जांच कर संबंधित पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
भीमपुर तहसील के ग्राम डोरी की आवेदक मीना रघुवंशी की भूमि सीमांकन संबंधी शिकायत में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित पटवारी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। चिचोली के विवेकानंद वार्ड के नागरिकों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में रात के समय आग लगने और उससे उत्पन्न प्रदूषण की शिकायत रखी। कलेक्टर ने इस पर चिचोली नगर परिषद के सीएमओ को तत्काल आगजनी पर रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्राम केरपानी के 12 श्रमिकों ने मजदूरी भुगतान न मिलने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जनपद भैंसदेही के सीईओ को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा। ग्राम लापाझिरी के किसानों द्वारा खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग पर एमपीईबी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित