सुकमा , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव अवसर पर सुकमा मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आकर्षण इस बार जनसंपर्क विभाग की सूचना एवं छायाचित्र प्रदर्शनी बनी हुई है। प्रदर्शनी में आम नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और जिले की 25 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए इस जानकारीपरक स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना, सरस्वती साइकिल योजना, महतारी वंदन योजना, श्रम कल्याण योजनाएं, कृषि विभाग की नवाचार योजनाएं सहित कई जनहितकारी कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की गई है। प्रदर्शनी में शासन के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों की प्रेरक सफलता कहानियां भी प्रदर्शित की गई हैं, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का विषय बनी हुई हैं।
स्टॉल में आने वाले लोगों को विभाग की मासिक पत्रिका 'जनमन', 'सुशासन तिहार 2025', 'सेवा समर्पण सुशासन', 'नवाचार की योजनाएं' और 'विकसित भारत की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़' जैसी उपयोगी पुस्तिकाएं और ब्रोशर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। युवाओं ने बताया कि 'जनमन' पत्रिका उनके लिए अत्यंत सहायक है क्योंकि इसमें शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी संक्षेप में उपलब्ध होती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उपयोगी है।
फोटो प्रदर्शनी में जिले की विकास यात्रा, शासकीय योजनाओं की जमीनी झलक और जनता से जुड़ी सफलता गाथाएं देखने को मिल रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित