पटना , दिसंबर 06 -- जनशक्ति जनता दल ने जय सिंह राठौड़ को पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

श्री राठौड़ ने आज यहां कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ एक बड़ा दायित्व भी है।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उसे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभायेंगे।

श्री राठौड़ ने कहा "मुझे जो प्रभार सौंपा गया है, वह सिर्फ पद नहीं बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों का विश्वास है। मैं संगठन के विस्तार, जनसमस्याओं के समाधान और बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।"जय सिंह राठौड़ की नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।जय सिंह राठौर ने बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर महनार विधान सभा से चुनाव लड़ा था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राठौड़ के बनने से पार्टी की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होगी और युवाओं के बीच एक नया संदेश जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित