कुशीनगर , दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनवरी 2026 में थाइलैंड की महारानी महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थित गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी की प्रतिमा के दर्शन पूजन के लिए आएंगी। अभी यात्रा की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं हुई है।

महारानी के कार्यक्रम के लिए थाइलैंड स्थित रायल पैलेस व दिल्ली स्थित द रायल थाई एंबेसी के संयुक्त दल ने शुक्रवार को दौरा किया। इसमें थाइलैंड के मिनिस्टर डिप्टी चीफ आफ मिशन किरान मोनाजिन के नेतृत्व में आए 12 सदस्यीय दल में डिफेंस, नेवल, एयर अटैच व एंबेसी के उच्च अधिकारी शामिल रहे।

शनिवार को सुबह महारिनिर्वाण मंदिर पहुंचने पर अधीक्षण पुरातत्वविद शादाब खान ने आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दल थाई महारानी के प्रस्तावित कुशीनगर कार्यक्रम को लेकर आया था। दल ने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध प्रतिमा के समक्ष पूजन किया और चीवर अर्पित कर भारत व थाईलैंड की खुशहाली व शांति की कामना की। पूजन पश्चात दल रामाभार स्तूप भी गया और वहां भी पूजा की। पूजन के बाद दल गोरखपुर के लिए रवाना हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित