नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- श्रीलंका की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर गये सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को कोलंबो में डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के कमांडेंट मेजर जनरल के. डब्ल्यू. जयवीरा के साथ मुलाकात की और छात्र अधिकारियों को संबोधित किया। सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा , " जनरल द्विवेदी ने बुधवार को श्रीलंका के डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के कमांडेंट मेजर जनरल के. डब्ल्यू. जयवीरा के साथ बातचीत की। इस दौरान थल सेना प्रमुख कालेज पुस्तकालय में "इंडो-लंका विज़डम कॉर्नर" के उद्घाटन का भी साक्षी बने। "सेना के अनुसार जनरल द्विवेदी ने संकाय सदस्यों और छात्र अधिकारियों को संबोधित करते हुए वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में बदलावों, आधुनिक युद्ध के बदलते स्वरूप और उसके संचालन प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और सैन्य अभियानों में विशिष्ट एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।

सेना प्रमुख ने छात्र अधिकारियों को अपनी पेशेवर दक्षता को निरंतर बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि वे सक्षम और प्रभावी अधिकारियों के रूप में उभर सकें।

जनरल द्विवेदी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद आज ही श्रीलंका पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित