नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भारत, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य क्षेत्रीय साझेदारों के बीच मजबूत द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय रक्षा सहयोग पर बल दिया है।

सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर गये जनरल द्विवेदी ने मंगलवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) के अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में हो रहे बदलावों और आधुनिक संघर्षों के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला तथा आधुनिक युद्ध में प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया।

सेना प्रमुख ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की नेतृत्वकारी भूमिका पर जोर दिया और सहयोगात्मक साझेदारियों महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने भारत, यूएई और अन्य क्षेत्रीय साझेदारों के बीच मजबूत द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रक्षा सहयोग को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि परस्पर लाभ के लिए ये जरूरी हैं और इनसे क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति और सुरक्षा को आगे बढाने में मदद मिलेगी।

सेना प्रमुख ने सोमवार को वहां की सेना के कमांडर मेजर जनरल स्टाफ यूसुफ मयौफ सईद अल हल्लामी से मुलाकात की थी। दोनों सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान सकारात्मक सैन्य सहभागिता को और मजबूत करने, प्रशिक्षण में समन्वय बढ़ाने तथा भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित