नयी दिल्ली , नवम्बर 21 -- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना के एक तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनग्रस्त होने तथा इसमें पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी सशस्त्र बल दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। एकीकृत रक्षा स्टाफ ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , " जनरल अनिल चौहान, सीडीएस और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज़ के सभी रैंक के आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान भारतीय वायु सेना के तेजस विमान की दुर्घटना पर दुख करते हैं। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गयी है। हमें इसका बहुत दुख है और हम दुख की इस घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।"उल्लेखनीय है कि दुबई एयर शो में हिस्सा ले रहे भारतीय वायु सेना के तेजस विमान के शुक्रवार को दुबई के मखतुम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित