नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने बुधवार सुबह वायु सेना दिवस के अवसर पर यहां स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल चौहान सुबह सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल ए पी सिंह के साथ युद्ध स्मारक पहुंचे और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्र आज वायु सेना की 93 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर हिंडन वायु सेना स्टेशन पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जहां वायु सेना प्रमुख ने परेड की सलामी ली और जांबाज वायु यौद्धाओं को उनकी वीरता और विशिष्ट योगदान के लिए वीरता पुरस्कारों तथा विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया।

राष्ट्रपति , उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वायु सेनाकर्मियों को वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश मेंं कहा है कि भारतीय वायु सेना वीरता, अनुशासन और सटीकता की प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित