हमीरपुर , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को सभापति किरण पाल कश्यप के अध्यक्षता में हुई। इस दौरान हमीरपुर और महोबा के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान श्री कश्यप ने अधिकारियों से वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात सांसदों , विधायकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार तथा शासन और प्रदेश के जनपदों में भेजे गए पत्रों तथा उनके सापेक्ष की गयी कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों को गम्भीरता से लिया जाए और तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए पत्र के सापेक्ष लिखित जवाब देकर अवगत कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
उन्होंने बताया कि जनहित में किए गए कार्याे की समीक्षा करना तथा जनतंत्रीय प्रणाली को सुदृढ़ बनाना इस समिति का मुख्य उद्देश्य है। विकास के लिए सरकार से जो भी पैसा मिले उसे समयबद्ध रूप से विकास कार्यों में खर्च किया जाए तथा दोनों जनपदों में जो क्षेत्र पिछड़े हैं या विकास से दूर हैं उन पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा, " हमारी पहचान हमारे अच्छे कामों व व्यवहार से होनी चाहिए। हम और आप एक दूसरे के पूरक हैं और हमारे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है इसलिए ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।" उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दोनो जनपदों की गौशालाओं की स्थिति एवं उनमें संरक्षित पशुओं की जानकारी लेते हुए कहा कि शतप्रतिशत अन्ना पशुओं को संरक्षित करेंए ताकि किसान एवं उनकी फसलों की सुरक्षा हो सके और गौवंश भी अनावश्यक दुर्घटनाओं का शिकार न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित