पौड़ी , अक्टूबर 06 -- उत्तराखंड के पौढ़ी जिले में आगामी 12 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य रेखीय विभागों को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।

पल्स पोलियो अभियान में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी के लिये पंचायतीराज विभाग, पोलियो वाइल को सुरक्षित रखने के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाये रखने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी हितधारकों को समय पर माइक्रोप्लान दिया जाय, जिससे कार्यक्रम की अधिक से अधिक सफलता सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित