प्रताप गढ़ , नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले मे थाना कंधई पुलिस की बड़ी सफलता मिली है ,मारपीट एवं धमकी एसआईआर फ़ार्म विवाद मे सरकारी दस्तावेज छतिगृस्त करने के प्रकरण में वांछित अभियुक्त फ़ैज मोहम्मद निवासी ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रताप गढ़ को आज शुक्रवार को चार अवैध सुतली बम विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26 नवंबर को वादी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम ताला निवासी फैज मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर विवाद करने लगा तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर उसने वादी के साथ मारपीट कर चोटें पहुँचाई और गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था ।

अभियुक्त फ़ैज मोहम्मद के विरुद्ध जनपद प्रताप गढ़ दुष्कर्म पाक्सो एक्ट ,छेड़खानी , मार पीट ,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य गम्भीर धाराओ मे अनेक अभियोग पंजीकृत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित