पौड़ी , नवम्बर 05 -- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 08 नवम्बर को पूरे प्रदेश में ''उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह'' आयोजित कियाजाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार इसी क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनपद स्तरीय मुख्य समारोह तहसील मुख्यालय पौड़ी में आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों की तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर सम्मान समारोह को सफल व गरिमामय बनाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह के अवसर पर जनपद के उन वीर आन्दोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य निर्माण की दिशा में अपना सर्वोच्च योगदान दिया, यह समारोह राज्य निर्माण के लिए समर्पित आंदोलनकारियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को स्मरण करने का पावन अवसर है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने का यह समारोह हमारे संघर्ष, आत्मसम्मान और एकता की भावना का प्रतीक है। यह आयोजन हमें उन सभी वीरों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है, जिन्होंने उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित