खरगोन , नवम्बर 23 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में जननी एंबुलेंस का दुरुपयोग कर शराब की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य ने बताया कि पुलिस ने तारा सिंह, भाई दास और सतीश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीनों आरोपी बड़वानी जिले के सेंधवा अनुविभाग क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार तारा सिंह इंदौर में पढ़ाई कर रहा था और नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसका संपर्क भाई दास से हुआ, जो अवैध शराब कारोबार में सक्रिय है। भाई दास ने मेनगांव की शराब दुकान से शराब खरीदी थी और सतीश की मदद से एंबुलेंस के जरिए परिवहन करा रहा था।
एसडीओपी ने बताया कि मेनगांव शराब दुकान के सेल्समैन करण की तलाश जारी है।
उधर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि मामले के सामने आने के बाद एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ने 6 कर्मचारियों को टर्मिनेट कर वेंडर को हटा दिया है। आगे की जांच पुलिस करेगी।
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुंदरेल चेक पोस्ट से जननी एंबुलेंस में 52 पेटी (करीब ढाई लाख रुपए की) अवैध शराब जब्त की गई थी। एंबुलेंस चालक बैरिकेट्स तोड़कर भाग निकला था, लेकिन आगे वाहन फंस जाने पर शराब से भरी एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित