पटना , जनवरी 24 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जननायक कहे जाने पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की उपाधि पर दावा करने वाले श्री यादव पहले अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के उस पत्र का जवाब दें, जो उन्होंने जननायक श्री ठाकुर के अपमान में लिखा था।

जदयू प्रवक्ता ने आज स्वर्गीय श्री ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर 'एक्स' पर ट्वीट कर लिखा है कि कर्पूरी ठाकुर की उपाधि पर दावा करने वाले और उनसे सीख लेने की बात कहने वाले पहले उस अपमानजनक पत्र का जवाब क्यों नही दे रहे हैं, जो तत्कालीन विधानसभा के उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान के जवाब में उनके पिता लालू प्रसाद ने लिखा था।

श्री कुमार ने अपने ट्वीट के साथ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान का वह पत्र संलग्न किया है जिसमे उन्होंने लालू प्रसाद को लिखा है कि उन्हें किसी काम से घर जाना है, जिसकी वजह से वह कर्पूरी ठाकुर को उनके घर से सदन नही ला पाएंगे। श्री पासवान ने श्री प्रसाद से आग्रह किया कि वह श्री ठाकुर को अपनी गाड़ी में बैठा कर सदन ले आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित