पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सशक्त माध्यम साबित होगा।
श्री कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि यह विश्वविद्यालय युवाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में एक मजबूत माध्यम साबित होगा। यह देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से उच्च कौशल संपन्न कार्यबल तैयार करेगा।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय की परिकल्पना यह स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार युवाओं के सशक्तिकरण, कौशल विकास और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के प्रति पूरी तरह समर्पित है। प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री कुमार ने एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। साथ ही, पटना विश्वविद्यालय, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पटना स्थित नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शिक्षा एवं अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि नवीनीकृत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ भी किया गया, जिसके तहत हर वर्ष लगभग पाँच लाख युवाओं को दो वर्ष के लिए मासिक एक हजार रूपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि युवाओं को शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना विकसित बिहार और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी ध्येय के साथ डबल इंजन की राजग सरकार निरंतर युवाओं के हित में एक के बाद एक कदम उठा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित