पटना , नवंबर 14 -- बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पूरे बिहार की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के हाथ को मजबूत करने और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने के लिए जनादेश दिया है।

श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक सीट पर उम्मीदार को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मिला है। उन्होंने कहा कि नालंदा श्री कुमार का गृह क्षेत्र है और यहां अन्याय के लिए कोई जगह नही है।

मंत्री श्री कुमार ने कहा कि जीविका दीदी को पैसे देकर सरकार ने अपना फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं यदि सशक्त होंगी तो राज्य तरक्की करेगा और विकास करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं को भागीदार बनाने के लिए उन्हें दस हजार की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार शुरू होने के बाद उन्हें दो लाख रुपया पुनः दिया जाएगा। महिला उत्थान मुख्यमंत्री का संकल्प है, जिसे पूरा करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित