पटना , अक्टूबर 24 -- िहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समस्तीपुर तथा बेगूसराय की जनसभा को बेहद सफल और ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि उद्यमिता की इस धरती से प्रधानमंत्री ने सुशासन तथा समृध्दि के वादे के साथ चुनाव अभियान का शंखनाद किया है, जिसका प्रदेश में व्यापक असर पडेगा।

श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि जनता का उत्साह देखकर बेहद साफ है कि जनादेश महागठबंधन के 'वादों के पिटारे' के साथ नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग )के 'विकास के इरादे' के पक्ष में जाने वाला है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि 2005 से अबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार ने राज्य में सुशासन के सभी मानदंडों पर सराहनीय कार्य किये हैं । जो राज्य लालटेन युग के अंधकार युग में जीने को अभिशप्त था, वहां हर घर तक 24x7 बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। राजग सरकार के दो दशकों कर काल मे अधिकृत विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में 13 गुना बढ़ोतरी देखी गई है । उन्होंने कहा कि जो बिहार उस दौर में अपनी बदहाल सड़कों के लिए बदनाम हो चला था, वहां डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से करीब एक लाख 85 हजार करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है । बीते एक दशक में चार निर्मित और 16 निर्माणाधीन पुलों के जरिये संपर्कता की सुविधाएं विकसित की गई हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित