हैदराबाद , नवंबर 14 -- तेलंगाना की पंचायत राज मंत्री धनश्री अनसूया सीताक्का ने जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के दो साल के शासन पर 'ऐतिहासिक जनादेश' बताया।
उन्होंने अपने बयान में पार्टी को 'अभूतपूर्व जीत' दिलाने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार नवीन यादव को उनकी 'शानदार जीत' के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम वर्षों तक याद रखा जाएगा।
सुश्री सीताक्का ने इस जनादेश को भारत निर्माण समिति (बीआरएस) और उसके झूठे प्रचार तथा अंतहीन झूठ के लिए एक बड़ी फटकार बताया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम के लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन से पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं है।
उन्होंने पूर्व बीआरएस सरकार के 'धोखे और विफलताओं' को नहीं भूलने की भी बात की। उन्होंने कहा, "सत्ता से बाहर रहने के दो साल बाद भी उनके दस साल के शासन के पाप लोगों के जेहन में ताजा हैं। इसीलिए उन्हें खदेड़ा गया और हराया गया।" सुश्री सीताक्का ने बीआरएस पर 'लूटे हुए पैसे' से फर्जी सोशल मीडिया अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जुबली हिल्स के नतीजों ने साबित कर दिया है कि पार्टी सिर्फ ऑनलाइन ही मौजूद है और जनता के बीच अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित