नई टिहरी , नवंबर 10 -- उत्तराखंड में नई टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार में जनता दरबार आयोजित हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान कुल 68 आवेदन पत्र मिले, जिनमें पेयजल, पुनर्वास, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, पंचायतीराज, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं।
सूत्रों के अनुसार जनता दरबार में थाती डागर के अभिषेक नेगी ने शहीद आश्रित को नियुक्ति पत्र देने, ग्राम कोरदी प्रतापनगर की मीना देवी ने अन्त्योदय राशन कार्ड बनाए जाने तथा ग्राम केपार्स के गौतम दास ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने की मांग रखी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम गैरी राजपूतों के चतर सिंह नेगी ने खाल हलेथ नरसिंहधार मोटर मार्ग के प्रतिकर भुगतान की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम दिउली निवासी भादी देवी ने पंचायत भवन में अवैध रूप से निवासरत व्यक्ति से झगड़े की शिकायत, बुरांसबाड़ी चंबा के जगत सिंह धनोला ने श्रीदेव सुमन महाविद्यालय के समीप क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत की मांग तथा ग्राम छाती नकोट के शोभन सिंह रावत ने छाती-मोल्ठा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान खेतों पर मलबा फेंके जाने की शिकायत दर्ज कराई।
जिलाधिकारी खण्डेलवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित