रांची, 04अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा की योजनाओं का शनिवार को शिलान्यास किया।
उनमें से मांडर प्रखंड में मंदरो से एकलव्य मॉडल स्कूल तक करीब 71 लाख 73 हजार रुपए की लागत से 1 किमी लंबे एप्रोच सड़क , इटकी प्रखंड के मौसी बाड़ी में 11 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र और इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में करीब 49 लाख 50 हजार रुपए की राशि से तैयार होने वाले लैब टेस्टिंग यूनिट शामिल है।
शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और कांग्रेस के नेता- कार्यकर्ता मौजूद रहें।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री तिर्की ने कहा कि समय के साथ सरकार की योजनाओं से जुड़कर विकास का भागीदार बनने की जरूरत है। कई मौकों पर जनता विकास विरोधी ताकतों के झांसे में आकर सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाती है, जबकि जरूर योजनाओं के प्रति जागरूकता और उसका अधिक से अधिक लाभ लेने की है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि विधानसभा की जनता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना मेरी प्राथमिकता में है। चाहे एकलव्य मॉडल स्कूल तक एप्रोच सड़क के निर्माण की बात हो या लैब टेस्टिंग यूनिट के निर्माण की , योजना के धरातल पर उतरने से बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण इलाकों की रीढ़ है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि अब इटकी वासियों को बीमारियों से संबंधित जांच के लिए शहर का रुख करने के बजाय लैब तक रास्ता तय कर बेहतर उपचार का लाभ मिलेगा। सरकारी योजनाओं के प्रति जनता की जागरूकता ही विकास का मूल आधार है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि सरकारी विभाग में स्वास्थ्य सहिया जैसे कई और कर्मी है, जो नायक की भूमिका में है उनके प्रति समाज के लोगों को कृतज्ञता जाहिर करना चाहिए , ताकि विपरीत हालात में भी वो आपके लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहें। मंदरो में निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल का निरीक्षण कर वहां कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
जिला परिषद सदस्य परमेश्वर भगत, मांडर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव , उप प्रमुख मुद्दसिर हक, नसीम अंसारी, माधुरी, बंधु उरांव, बैजू उरांव, इटकी प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, अबुमाज, मंजर, अहमद, इबरार, डॉ रूपम कुमारी, अंजुम जमाल, उरुज अंसारी, पप्पू हाशमी, शिशु गोप, अजय गोप मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित