आज़मगढ़, अक्टूबर 28 -- समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि जनता के एक-एक पैसे का हिसाब देना उनकी जिम्मेदारी है ।
गुड्डू जमाली मंगलवार को आजमगढ़ जिले के शहर से लेकर गांव तक अलग-अलग कुल 128 लाख 78 हज़ार रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने अपने एमएलसी कोष यानी विधायक निधि से 128.78 लाख रूपये खर्च ये निर्माण कार्य करायें है ।
उन्होंने बताया कि जिले के सठियांव ब्लाक के ग्राम आदमपुर, अमुड़ी, असाउर में इंटरलाकिंग तो इब्राहिमपुर में नाला निर्माण, ब्लॉक बिलरियागंज के जैराजपुर में इंटरलाकिंग व पहाड़पुर में सीसी रोड, मिर्जापुर ब्लाक के टुण्डवल(मुरादाबाद) व हसनपुर में इंटरलाकिंग तो मार्टिनगंज के नोनारी व मुहम्मदपुर ब्लाक के नदांव में सीसी रोड लोकार्पित कर जनता के हवाले किया गया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित