जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य में आगामी 11 नवंबर को होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पक्की होने का दावा करते हुए कहा है कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ हैं इसलिए वह उपचुनाव में भी विजयी होगी।
श्री राठौड़ ने अंता उपचुनाव की घोषणा के बाद सोमवार को अपने बयान में यह दावा किया। उन्होंने कांग्रेस पर अंतर्कलह और बिखराव से जूझने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में हर नेता एक दूसरे से नाराज है। कोटा से लेकर जोधपुर तक, धारीवाल से लेकर डोटासरा तक - हर जगह अंतर्कलह साफ़ नज़र आती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रश्नकाल में पैसे के बदले सवाल पूछने जैसी गंभीर बातों पर चुप्पी साधे हुए है जबकि उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और आने वाले चुनाव में भाजपा एक बार फिर विजयी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दो वर्षों में जनहित के ऐतिहासिक कार्य किए हैं। फिर चाहे वो जल प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार हो, बिजली आपूर्ति को स्थाई और सुचारु बनाना हो, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास करना हो, रोजगार के अवसर बढ़ाना हो, एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां देने का मामला हो, एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों को राहत देने का मामला या फिर 'राइजिंग राजस्थान' के तहत एमओयू साइन कर प्रदेश में निवेश लाने का मामला।
श्री राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने हर क्षेत्र में, हर वर्ग के लिए और हर समुदाय के लिए जनकल्याण के कार्यों को पूर्ण किया है। यहां यह कहा जा सकता है कि "पांच साल में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जो नहीं किया, वह भाजपा की भजनलाल सरकार ने महज दो साल में कर दिखाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित