लखनऊ , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैयादूज जैसे आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेशभर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

डीजीपी ने सभी अधिकारियों सहित जनपदों को निर्देशित किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक न हो। उन्होंने कहा कि "हर स्थिति में जनता का विश्वास बनाए रखना ही पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।"गुरूवार को डीजीपी के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि त्योहारों पर सर्राफा बाजार, प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पार्क, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन स्थलों पर पुलिस की गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी। सादे कपड़ों में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहें। एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय किया जाएगा तथा वरिष्ठ अधिकारी पुलिस/पीएसी बल के साथ लगातार फुट पेट्रोलिंग और पिकेट ड्यूटी करेंगे। साथ ही यूपी 112 वाहनों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच करें और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाए। धार्मिक स्थलों के आसपास सुबह-शाम पोस्टर चेकिंग और शरारती तत्वों की निगरानी का भी निर्देश दिया गया है।वही आदेश में कहा गया है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचेंगे। डीजीपी ने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी और विवादित स्थलों पर पहले से अध्ययन कर स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास किए जाएं।

डीजीपी ने कहा कि जनपदों में रिजर्व पुलिस बल को क्विक रिस्पॉन्स टीम के रूप में रखा जाएगा, जो भीड़ नियंत्रण उपकरणों से लैस होगी। डीजीपी ने यह भी कहा कि जुलूसों और शोभायात्राओं में त्रुटिहीन, बॉक्स फॉर्मेशन में पुलिस व्यवस्था की जाए, साथ ही रूफटॉप ड्यूटी और अल्टरनेट लाइटिंग सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होने स्पष्ट किया कि पटाखों के निर्माण, संग्रहण और विक्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रिहायशी क्षेत्रों से दूर स्थानों पर ही पटाखों की दुकानें लगाई जाएं तथा अग्निशमन यंत्र और फायर ब्रिगेड की उपलब्धता 24x7 सुनिश्चित की जाए। लाइसेंस धारकों की सूची अद्यतन की जाएगी और एसडीएम, सीओ और अग्निशमन अधिकारियों के साथ संयुक्त चेकिंग की जाएगी। विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी की स्थिति में स्निफर डॉग्स और डॉग स्क्वाड की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी ने सोशल मीडिया की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के आदेश दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। स्थानीय अभिसूचना इकाइयों को सक्रिय रखते हुए पूर्वसूचना तंत्र को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि त्योहारों पर पुलिस का प्राथमिक लक्ष्य नागरिकों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और आनंदमय वातावरण प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित