बारां , नवम्बर 09 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य की जनता कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अब तक याद करती है।
श्री गहलोत रविवार को राजस्थान में बारां जिले के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उप चुनाव के प्रचार के अन्तिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में रोड़ शो के बाद आमसभा में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने जो मांगा वह हमारे द्वारा दिया गया। कांग्रेस की योजनाओं की चर्चा सारे देश में होती है। दुनिया में कहीं पर भी 25 लाख का इलाज मुफ्त नहीं होता है। विद्यार्थियों के लिए स्कूटी की बात हो, विधवा, विकलांग, वृद्वजनों को पेंशन की बात हो, कांग्रेस ने हर तरह की योजनायें जनता के हित में बनाईं।
श्री गहलोत ने कहा कि अब राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यहां पर मुख्यमंत्री की नहीं चलती, मंत्री की नहीं चलती, इनके विधायकों की नहीं चलती है। यह टाईम पास पर्ची की सरकार है। भजनलाल जी की सरकार पूरी तरह फैल हो गई है। भजनलाल जी मुख्यमंत्री भी अब कितने समय तक रहेंगे यह भी पता नही है।
उन्होंने कहा कि ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी जो उपखंड अधिकारी (एसडीएम) से मारपीट करता है, जो अमर्यादित भाषा काम में लेता है। वह नरेश मीणा आदिवासी मीणा समाज को भडका रहा है, यह नेता नहीं हो सकता है। उन्होनें मीणा समाज सहित आमजन से प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग वोट चोरी करने का काम करते है, आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को उम्मीदवार बनाते हैं। इनके द्वारा वोट चोरी करके केन्द्र की सरकार बनाई है। बाबा साहब के संविधान ने एक वोट का महत्वपूर्ण अधिकार आपको दिया है। चाहे अडाणी हो, मोदी हो या आम नागरिक सभी के वोट की एक ही कीमत होती है।
उन्होंने कहा कि महारानी साहिबा, दुष्यंत सिंह दो साल में कभी अंता विधानसभा क्षेत्र में आकर किसी से पूछा कि सडक बनी या नही, पेंशन मिल रही है या नही, इलाज हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि मीणा समाज हमेशा कांग्रेस की रीढ की हड्डी रहा है तथा वह इस चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगा।
विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि वोट देने का पांच साल में एक बार मौका मिलता है, लेकिन अंता की जनता को पांच साल में दूसरी बार यह मौका मिला। उन्होंने कहा कि जब झालावाड जिले के पिपलोदी गांव में गरीब, दलित वर्ग के बच्चे मरे तब उनका हेलीकॉफ्टर नहीं आया, लेकिन अब अन्ता चुनाव में दो-दो बार उनका हेलीकॉफ्टर आ गया। यहां के किसान जिनकी फसलें बर्बाद हो गईं तब सरकार का कोई नेता किसानों के आंसू पोछने नहीं आया। किसानों को मुआवजा राशि नही मिली।
दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है देश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ गई है। जातिवाद के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि 36 कौम को साथ लेकर जनता का विकास किया जाता है।
विधायक एवं अन्ता विधानसभा चुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने कहा कि प्रमोद जैन भाया वह व्यक्ति है जो सभी 36 कौम को साथ लेकर चलता है। पूर्व मंत्री एवं विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि अंता के मतदाताओं ने जो दो साल पहले गलती की थी उसे अब सुधारने का समय आया है।
आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टीकाराम जूली, सांसद दौसा मुरारीलाल मीणा, पूर्व मंत्री एवं विधायक शांति धारीवाल, विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं विधायक अशोक चांदना, सह प्रभारी विधायक सी.एल.प्रेमी, चेतन पटेल, विधायक भैरोसिंह परिहार बापू, सुरेश गुर्जर, अनिता जाटव, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, करणसिंह राठौड, श्रीमती निर्मला सहरिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सहित कई नेताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित