देवरिया, नवम्बर 12 -- विरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि विरसा मुंडा जनजातीय समाज के अग्रदूत थे और आदिवासियों के हक, जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए लड़ते हुए विरसा मुंडा आदिवासियों के लिए भगवान बन गए।
देवरिया क्लब में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समरोह को सम्बोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि विरसा मुंडा ने आदिवासियों के हक,अधिकारों से वंचित करने वाली शासन सत्ता के विरोध में आदिवासियों को एकत्रित और संगठित कर अग्रेजों से लड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार उनके कार्यों को आम जन तक पहुंचाने के साथ, उनकी याद में अनेक योजनाओं को क्रियान्वित कर, उनके और आदिवासियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का कार्य कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित