जयपुर , नवम्बर 03 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशाुनसार सोमवार को राजकीय विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित करवाया गया। इस दौरान विद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरक जीवन पर आधारित भाषण, निबंध एवं चित्रकला का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों छात्र- छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा ने बताया कि एक से 15 नवम्बर तक भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारम्भ हुई है। राज्य सरकार द्वारा यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों, संघर्ष और योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ समाज के वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रमों के तहत चार नवम्बर को महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, विचार एवं योगदान पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। छह नवम्बर को राजीविका के सहयोग से पंचायत समिति स्तर पर खिलौना निर्माण कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार एवं नवाचार से जोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित