नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह इस बात के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने जनकपुरी विधानसभा के महावीर एन्क्लेव, चाणक्य प्लेस, दयाल सर रोड, उत्तम नगर और जनकपुरी के कई अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी।

श्री सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनकपुरी के विकास के लिए न तो धन की कमी और न ही उस धन को जनता के हित में खर्च करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी दिखाई है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की तर्ज पर ही जनकपुरी विधानसभा को भी प्राथमिकता देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा की जनकपुरी में आने वाले दिनों में विकास के कई कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा जिनमें सीवर की नई पाइप लाइन डालना, सीवर की पुरानी पाईप लाइनों में सुधार, पीने के पानी की नई पाइपलाइन डालना, सर्दियों और गर्मियों की क्षमता के अनुसार बिजली वितरण की व्यवस्था करना, सड़कों की मरम्मत या आधुनिक तकनीक से नई सड़कों का निर्माण आदि कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुरूवार को ही दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने करोंड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया था और आज इसी क्रम में जनकपुरी में करोड़ों रुपये की सड़क और उससे संबंधित कार्यो का शुभारंभ हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित