नई दिल्ली , दिसंबर 12 -- जनता दल (यूनाइटेड) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने इस केन्द्र शासित क्षेत्र में पांच लाख नये सक्रिय सदस्य जोड़ने के लिए विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया है और पांच नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

जद यू की दिल्ली प्रदेश कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का शुभारंभ जंतर मंतर स्थित राज्य इकाई के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में पांच लाख नए सदस्य को जोड़ने के लक्ष्य के प्रति कार्यकर्ताओं से संकल्प करवाया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर राजनीतिक दलों से आये लगभग 500 नए लोगों ने जद यू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों, सिद्धांतों और विकासवादी सोच से प्रेरित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित