पटना , अक्टूबर 14 -- बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी की ओर से टिकट बंटवारे में अनदेखी किये जाने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
श्री मंडल ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा सीटों के लिये पार्टी के टिकट बंटवारे में उनसे कोई राय नहीं ली गयी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को विधानसभा का टिकट दिया गया है जिनका पार्टी की मजबूती में कभी कोई योगदान नहीं रहा है। उन्होंने कहा है कि संगठन की मजबूती के लिये जिन कार्यकताओं ने कड़ी मेहनत की उनके टिकट के दावे को नजर अंदाज कर दिया गया।
जदयू सांसद ने कहा कि उनका पत्र लिखने का उद्देश्य कोई राजनीतिक विरोध नहीं है, बल्कि संगठन को होने वाले नुक्सान से बचाने के लिये पार्टी नेतृत्व को आगाह करना है। उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे से पार्टी के मजबूत सिपाही रहे हैं और लगातार मुख्यमंत्री श्री कुमार के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिये टिकट बंटवारे में उनसे सलाह मशविरा नहीं किये जाने से आहत होकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश मुख्यमंत्री से की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित