पटना , अक्टूबर 11 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के कार्यालय में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित कई वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जेपी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्री कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस की निरंकुश सरकार द्वारा थोपे गए आपातकाल के अंधकारमय दौर में लोकनायक जेपी ने राष्ट्र की जनतांत्रिक चेतना को जगाकर लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अडिग आस्था, उनका महान व्यक्तित्व और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित