पटना , अक्टूबर 26 -- बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

पार्टी के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध काम करने और पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में कई नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, श्याम बहादुर सिंह और सुदर्शन कुमार समेत अमर कुमार सिंह, डॉ. आसमा परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुये जदयू से निष्कासित कर दिया गया है।

जदयू नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी अनुशासनहीनता और संगठन के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त किसी भी नेता या कार्यकर्ता के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जायेगी। पार्टी ने कहा है कि यह कार्रवाई संगठनात्मक मजबूती और अनुशासन कायम रखने के उद्देश्य से की गई है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ निष्कासित नेताओं पर विपक्षी दलों से संपर्क रखने और पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने के आरोप भी लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित