पटना , अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव में अमौर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।
कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने आज यहां जारी बयान में बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की स्वीकृति के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण के लिये अमौर विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी में बदलाव किया गया है।अमौर विधानसभा सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार सबा जफर से चुनाव चिह्न (सिंबल) वापस लिया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि पार्टी ने सर्वसम्मति से साबिर अली को अमौर विधानसभा क्षेत्र से जदयू का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि साबिर अली अपने अनुभव, समर्पण और जनसंपर्क के बल पर अमौर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।पार्टी सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से आह्वान करती है कि वे एकजुट होकर साबिर अली की सफलता सुनिश्चित करें और बिहार के विकास के इस अभियान को और सशक्त बनाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित