कोयंबटूर , अक्टूबर 17 -- जतिन पांडे (पांच विकेट) और साहिल राज (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में तीसरे दिन शुक्रवार को तमिलनाडु को पहली पारी में 93 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में भी स्टंप के समय 44 रन पर उसके दो विकेट झटक कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है।

तमिलनाडु ने कल 18 रन पर पांच विकेट से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में तमिलनाडु का छठा विकेट शाहरुख खान (पांच) के रूप में गिरा। इसके बाद अमब्रिश (28), जेगनाथन हेमचूडेशन (14), गुरजपनीत सिंह (12) और डीटी चंद्रशेखर नौ रन बनाकर आउट हुये। झारखंड के जतिन पांडे और साहिल राज तमिलनाडु की पहली पारी का 50.4 ओवर में 93 रन के स्कोर पर अंत कर दिया। इसके बाद फालोऑन के लिए उतरी तमिलनाडु ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 44 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिये थे। अमब्रिश (15) और कप्तान नारायण जगदीशन 21 रन बनाकर आउट हुये। स्टंप के समय प्रदोश रंजन पॉल(नाबाद छह) और सी आंद्रे सिद्धार्थ (नाबाद दो) क्रीज पर मौजूद थे। तमिलनाडु झारखंड के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से अभी भी 282 रन पीछे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित