नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पांच विकेट पर 518 का विशाल स्कोर कर पारी घोषित किये जाने के बाद चायकाल तक 26 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का एक विकेट झटक कर अपने इरादे जाहिर कर दिये।
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और तेजनारायण चंद्रपॉल की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। इसी दौरान आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने 21 के स्कोर पर जॉन कैंपबेल (10) को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। चायकला के समय वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 26 रन बना लिये हैं और तेजनारायण चंद्रपॉल (नाबाद 13) और ऐलेक ऐथनेज (नाबाद दो) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की ओर रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
इससे पहले लंच के बाद शुभमन गिल ने शतक बनाकर तेजी के साथ रन बनाने शुरु किये। इसी दौरान 135 ओवर की दूसरी गेंद पर रॉस्टर चेज ने ध्रुव जुरेल को बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया और इसी के साथ भारत ने 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है। शुभमन गिल ने 196 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 129 रनों की पारी खेली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित