होशियारपुर , नवंबर 07 -- पंजाब में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार को होशियारपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान सविंदर सिंह उर्फ बोधि और सुखमन उर्फ जशन, दोनों निवासी कलानौर, गुरदासपुर के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि ये दोनों अपने विदेशी हैंडलर अमृत दलम के निर्देश पर काम कर रहे थे और कलानौर के वडाला बांगर में एक मेडिकल स्टोर पर डॉ. हरि सिंह को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटना में वांछित हैं। उनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक ज़ेगाना पिस्तौल, एक पी एक्स 30 पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुयी है।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस थाना दसूया, होशियारपुर में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जाँच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित