नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 24.2 प्रतिशत घटकर 66,165 इकाई रह गयी।

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि थोक बिक्री में कमी की मुख्य वजह सितंबर में साइबर हमले के कारण कुछ दिनों के लिए उत्पादन बंद होना, नियोजित उत्पादन बंदी और अमेरिका में आयात शुल्क बढ़ना रहा है। कुल थोक बिक्री में 76.7 प्रतिशत हिस्सेदारी रेंज रोवर की रही।

गत 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में खुदरा बिक्री 85,495 इकाई रही जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17.1 प्रतिशत कम है। इसमें ब्रिटेन में बिक्री 32.3 प्रतिशत कम रही जहां कंपनी का संयंत्र है। उत्तरी अमेरिका में नौ प्रतिशत, यूरोप में 12.1 प्रतिशत, चीन में 22.5 प्रतिशत और पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका में बिक्री 15.8 प्रतिशत घट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित