जगरांव 31अक्टूबर (वार्ता) पंजाब में लुधियाना जिले के जगरांव कस्बे में शुक्रवार को 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की लुधियाना ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पास हरि सिंह अस्पताल रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

लुधियाना ग्रामीण के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि सफेद स्विफ्ट कार में सवार तीन-चार हमलावरों ने अपराह्न करीब तीन बजे तेजपाल सिंह पर गोलियां चलायीं। गोली लगने के बाद जगरांव के पास गिद्दरविंडी गांव के मूल निवासी तेजपाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

श्री गुप्ता ने कहा, " प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला है। आरोपी और पीड़ित के बीच पहले भी कुछ झगड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।"उन्होंने बताया कि दो संदिग्धों की पहचान हनी और काला के रूप में हुई है, दोनों जगरांव के रूमी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, " तीसरे संदिग्ध की पहचान मोगा निवासी गगन के रूप में हुई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हमने पहचाने गये संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें भेज दी हैं। "इस मामले में जगराओं सिटी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित