रोहतक , नवंबर 10 -- जगदीश सुचित ( 50 रन/ पांच और छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम उत्तराखंड ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में हरियाणा को पारी और 28 रनों से शिकस्त दी।
हरियाणा ने दूसरी पारी में कल के छह विकेट पर 106 रनों से आगे खेलना शुरु किया। 47वें ओवर की छठी गेंद पर जगदीश सुचित ने कपिल हुड्डा (27) को युवराज चौधरी के हाथों कैच आउट कराकर उत्तराखंड को सातवीं सफलता दिलाई। सुचित का अगला शिकार 49वें ओवर में सुमित कुमार (शून्य) बने। अगले ओवर में मयंक मिश्रा ने अंशुल कम्बोज (शून्य) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 61वें ओवर की चौथी गेंद पर सुचित ने धीरू सिंह को आउटकर हरियाणा की दूसरी पारी का 148 के स्कोर पर अंत कर पारी और 28 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। धीरू सिंह ने 146 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाये।
उत्तराखंड के लिए जगदीश सुचित ने छह विकेट लिये। मयंक मिश्रा को दो विकेट मिले। युवराज चौधरी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले जगदीश सुचित (पांच विकेट) और मयंक मिश्रा (चार विकेट) ने हरियाण को पहली पारी में 48.1 ओवर में 112 रनों पर ढ़ेर कर दिया था।
हरियाण ने अपनी पहली पारी में युवराज चौधरी (60), जगदीश सुचित (50) और कप्तान कुणाल चंदेला (40) के योगदान से 94.3 ओवर में 288 का स्कोर खड़ा कर 176 रनों की बढ़त हासिल की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित