जगदलपुर , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने शहीद पार्क स्केटिंग ग्राउंड चौपाटी क्षेत्र में एक युवक पर चाकू लहराकर जानलेवा हमला करने और अश्लील गाली-गलौज करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित को पुरानी दुश्मनी के चलते जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। गत शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे शहीद पार्क स्थित स्केटिंग ग्राउंड में घटी, थी। पीड़ित साहिल साव अपनी दुकान से सैंडविच खाने के बाद वहाँ पहुँचा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शानू उर्फ मोहित त्रिपाठी (27), अर्जुन राव (29) और अनिल राव (25) पहले से ही मौके पर मौजूद थे। पीड़ित को देखते ही तीनों ने उसे अश्लील गाली-गलौज दी और पुरानी दुश्मनी को लेकर उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने साहिल को जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से उस पर वार किया। पीड़ित साहिल यहां से बचकर भाग निकल जाने में सफल रहा। इस दौरान उसके सिर में चोट आई।
पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। एसपी शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित