जगदलपुर, अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के पार्किंग स्थल से हुई एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला सुलझाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई वाहन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में गठित एक विशेष टीम ने आरोपियों सोमेंद्र बघेल (29 वर्ष) और लक्ष्मण नाग (21 वर्ष) को उनके निवास स्थान से पकड़ा। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं और जगदलपुर तथा परपा क्षेत्र के निवासी हैं।
चंद्रशेखर बघेल ने मंगलवार को फ्रेजरपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी होंडा सीबी 125 मोटरसाइकिल (सीजी17केआर9809) मेडिकल कॉलेज के पार्किंग स्टैंड से चोरी हो गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित