जगदलपुर, जनवरी 08 -- बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
जगदलपुर के थाना बोधघाट क्षेत्र के बैलाबाजार इलाके में एक महिला नशा व्यापारी को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से खुदरा मूल्य लगभग 5,37,600 रुपये की अवैध अल्प्राजोलम गोलियां बरामद हुई हैं।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार धोत्रे की देखरेख में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने विशेष टीम गठित की। टीम ने बैलाबाजार स्थित सब्जी के ठेले पर पहुंचकर कार्रवाई की।
वहां से महिला आरोपी जुगबाई उर्फ रीता चौधरी (57), पत्नी चंदन चौधरी, निवासी बैलाबाजार, को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके कब्जे से कुल 28 पैकेट में 420 नग अल्प्राजोलम गोलियां (कुल वजन 67.2 ग्राम) बरामद हुईं, जिनका बाजार मूल्य लगभग साढ़े पांच लाख रुपये है। आरोपी ग्राहकों का इंतजार कर रही थी।
जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत विभिन्न मामलों में जेल जा चुकी है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे विशेष एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित